#NupurSharma #ProphetMuhammad #BJP
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले को लेकर विवादों में घिरे भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित नुपुर शर्मा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। नुपुर शर्मा के विवादित बयान पर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, 10 जून को हुए हिंसा के बाद यह विवाद और बढ़ गया है। वहीं अब इस मामले में हिंदू संगठन नूपुर शर्मा के समर्थन में आ गए हैं। इस बीच, बिहार में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में प्रशासन की बड़ी चूक सामने आई है। मंगलवार शाम नूपुर शर्मा के बयान के समर्थन में आरा के रमना मैदान स्थित महावीर मंदिर परिसर में बजरंग दल, एबीवीपी, हिन्दू जागरण मंच और शिव सेना के सदस्यों के साथ सैकड़ों लोगों ने नूपुर शर्मा के पक्ष में जमकर नारे लगाए। इस दौरान हिंदुत्व को लेकर भी नारे लगाए गए