दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government Of Delhi) राजधानी के 5 लोकप्रिय बाजारों को वर्ल्ड क्लास (World Class) बनाने की तैयारी में है... ये 5 बाजार कमला नगर (Kamla Nagar), खारी बावली (Khari Baoli), लाजपत नगर (Lajpat Nagar), सरोजिनी नगर (Sarojini Nagar) और कीर्ति नगर (Kirti Nagar) हैं...काफी समय से व्यापारी संगठन इसकी मांग कर रहे थे...