Haryana Board 12th Result Declared|हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित,Rohtak की Kajal रही Topper

Amar Ujala 2022-06-15

Views 2

#HbseResult #HbseResult2022 #12thResult #HaryanaBoard12thResult

Haryana में 12TH का Exam Result 87.08 प्रतिशत रहा है। वहीं स्वयंपाठी विद्यार्थियों का परिणाम 73.28 प्रतिशत रहा है। विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम शाम पांच बजे से देख सकेंगे। 12वीं की परीक्षा में 2,45,685 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इनमें 2,13,949 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 23,604 छात्रों की कंपार्टमेंट रही। स्वयंपाठी में 1,669 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए। इनमें 1,223 छात्र उत्तीर्ण रहे।भिवानी बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह और सचिव कृष्ण कुमार ने पत्रकारवार्ता में परीक्षा परिणाम घोषित किया। उन्होंने बताया कि तीनों संकाय में प्रथम स्थान पर रही छात्रा काजल, KCM पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, निडाना, रोहतक ने 498 अंक प्राप्त किए। छात्रा मुस्कान, SD कन्या महाविद्यालय नरवाना, जीन्द और छात्रा साक्षी, बाबा श्रवणनाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पेहवा, कुरूक्षेत्र इन दोनों ने 496 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है। तृतीय स्थान पर छात्राएं श्रुति, टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नारनौद, हिसार व पूनम, बाल विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल,खाम्भी पलवल ने 495 अंक अर्जित करके पाया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS