देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां आर्केस्ट्रा में डांस करने के दौरान पिकअप से गिरकर बुजुर्ग की मौत हो गई। इसकी जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शादी में बुजुर्ग राम निवास (60) पिकअप की रॉड पकड़कर स्टंट करने लगे। अचानक उनका पैर फिसल गया और वह गिर गए। गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। लोग उन्हें लेकर भाटपाररानी सीएचसी पहुंचे। वहां उनकी मौत हो गई। इसकी जानकारी होने में परिवार में चीख-पुकार मच गई।