ईडी पूछताछ को लेकर चिदंबरम ने कहा कि, इस मामले में सब कुछ रिकॉर्ड पर है. राहुल गांधी ने इनकम टैक्स रिटर्न भरा है. जिसका एफिडेविट सुप्रीम कोर्ट को भी दिया गया है. पूछताछ करना बेकार है, 11 घंटे तक पूछताछ की गई और अब तीसरे दिन बुलाया गया है. मुझे नहीं पता है कि वो क्या पूछ रहे हैं. उन्होंने कहा कि, मामले पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और ईडी सुप्रीम कोर्ट से ऊपर नहीं है.