कश्मीर में हाल में टारगेट किलिंग के दौरान एक बैंक मैनेजर की हत्या करने वाले आतंकी समेत लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मंगलवार की देर रात एक एनकाउंटर के दौरान शोपियां में मार गिराया. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानकार दी. कश्मीर जोन के पुलिस ने ट्वीट करते हुए बताया कि मारे गए दोनों आतंकी लश्कर से जुड़े हुए थे और इनकी पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन को जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना के साझा ऑपरेशन तहत अंजाम दिया गया