"नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का मामला बढ़ता जा रहा है. इस टिप्पणी के ३ हफ्ते बाद अब ‘टाइम्स नाउ’ की एंकर नविका कुमार के नाम पर भी FIR दर्ज कर लिया गया है.
टाइम्स नाउ के प्राइम टाइम शो, जिसे नविका कुमार होस्ट कर रही थीं, उसी शो के दौरान नूपुर शर्मा ने विवादास्पद बयान दिया था. जिसके बाद यह बयान एक बड़ा विवाद बनकर खड़ा हो गया.
महाराष्ट्र के परभणी के एक मुस्लिम मौलवी की शिकायत के आधार नानलपेट थाने में दर्ज एफआईआर में नविका कुमार पर दुर्भावना से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.
ध्यान देने वाली बात यह है कि,शर्मा की टिप्पणियों के बाद भारत और भारत के बाहर दोनों जगह भारी आक्रोश फैल गया, जिस पर टाइम्स नाउ ने 27 मई को एक बयान जारी कर खुद को विवादास्पद टिप्पणियों से दूर कर लिया.
#NavikaKumar #NupurSharma #ProphetMuhammad #Timesnow #TrendingNews #FIR #BJP #HWNewsHindi