#jnu #AafreenFatima #MdJaved
प्रयागराज हिंसक प्रदर्शन का मास्टरमाइंड javed अहमद का घर गिराने के विरोध में रविवार शाम जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में प्रदर्शन हुआ। जावेद की बेटी Aafreen Fatima जेएनयू की छात्रा है। जावेद के घर बुलडोजर चलने के बाद अचानक सोशल मीडिया पर Aafreen Fatima के वीडियोज भी खूब वायरल होने लगे। आफरीन अपने वीडियो में ये कहतीं हुई नजर आ रही है कि उनको न सरकार पर विश्वास है न ही सुप्रीम कोर्ट पर। इसके बाद वो संसद पर हमले का मास्टरमाइंड आतंकी अफजल गुरु को भी निर्दोष बता रही है।