#Faridabad #RoadAccident #BloodyRoads
Faridabad में शहर की खस्ताहाल Roads और वाहन चालकों की लापरवाही से आए दिन हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में सैकड़ों लोग अपनी जान गवां रहे हैं। साल 2022 में जनवरी से मई यानी पिछले 5 महीने में करीब 236 सड़क हादसों में 90 लोगों की मौत और 196 लोग घायल हो गए। पिछले 3 सालों में 1680 सड़क हादसों में 622 लोग अपनी जान गवां चुके हैं और 1487 लोग घायल हुए हैं। जगह जगह दिशा सूचक पट और अलर्ट बोर्ड लगाने के बावजूद पिछले 3 सालों में शहर की अंदरूनी सड़कों पर हादसे बढ़ गए हैं।