Social Media में खूब वायरल हो रहा Congress विधायक का वीडियो, MLA Vikramaditya Singh Viral Video

Amar Ujala 2022-06-13

Views 72

ग्राम पंचायत शकराह में रविवार को विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। विधायक ने पंचायत को 12 लाख की राशि देने की घोषणा की। पंचायत के लोगों ने विधायक का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने स्थानीय महिलाओं के साथ गिद्दा डाला। कांग्रेस विधायक का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि क्षेत्र का मिलकर विकास किया जाएगा। व्यक्ति की अपनी अलग विचारधारा हो सकती है, लेकिन विकास के मामले में किसी तरह का पक्षपात नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है कि शिमला ग्रामीण में किसने विकास किया। आगे भी विकास का यह सफर जारी रहेगा। जनता की समस्याओं को संबंधित विभागों के माध्यम से दूर करवाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर पंचायत प्रधान इंद्र सिंह, उप प्रधान गोपाल चंद, पंचायत समिति सदस्य प्रेम लाल, जिला परिषद सदस्य प्रभा वर्मा, पूर्व विधायक सोहन लाल मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS