Delhi. नेशनल हेराल्ड केस (National Herald case) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ED ऑफिस (ED office) में पूछताछ (interrogation) की जा रही है...राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं (Congress leaders) के साथ पैदल मार्च (foot march) करके ED दफ्तर पहुंचे...पैदल मार्च में राहुल के साथ निकले कांग्रेस नेताओं को पहले ही रोक लिया गया...इसके बाद कांग्रेस नेता सड़क (road) पर धरने (Protest) पर बैठ गए...पुलिस ने धरना दे रहे कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला (Congress MP Randeep Singh Surjewala), एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ( (former MP CM Digvijay Singh)) समेत कई नेताओं को हिरासत (detention) में ले लिया है...इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) राहुल से मिलने उनके घर पहुंची थी....जिसके बाद राहुल-प्रियंका ने कांग्रेस दफ्तर में पार्टी नेताओं के साथ बैठक (meeting) की...