Vat Purnima fast is celebrated with much fanfare in South India. This year this fast is being observed on Tuesday, June 14. Let us tell you that women keep fast on this day. Women pray for the long life of their husbands. Along with this, they keep a fast to get a son. Let us know what should be done on this day and what not.
वट पूर्णिमा का व्रत दक्षिण भारत में अधिक धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल यह व्रत 14 जून दिन मंगलवार को मनाया जा रहा है. बता दें इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं. महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. साथ ही पुत्र प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं. आईए जानते है इस दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं ।
#VatPurnima2022