Vat Purnima 2022: व्रत उद्यापन विधि | Vrat Udhyapan Vidhi | Boldsky *Religion

Boldsky 2022-06-13

Views 68

There is a law of fasting and fasting in our country and all the festivals are celebrated with pomp. It is believed that worshiping on every date brings happiness and prosperity in the house. One of the main dates of the Hindu calendar is Purnima Tithi, which has its own significance.

हमारे देश में न जाने कितने व्रत और उपवास करने का विधान है और सभी पर्वों को धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि हर एक तिथि में पूजन करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। हिंदू कैलेंडर की प्रमुख तिथियों में से एक है पूर्णिमा तिथि जिसका अपना अलग महत्व बताया गया है। वैसे तो हिन्दुओं में सभी पूर्णिमा तिथियां विशेष रूप से फलदायी मानी जाती हैं लेकिन इनमें से ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि का अलग महत्व है। इसे वट पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। यह व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं।

#Vatpurnimaudhyapanvidhi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS