प्रयागराज (Prayagraj) में शुक्रवार को हुई हिंसा (Violence) के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार (Arrest) हुआ है. अटाला बड़ी मस्जिद का पेश इमाम अली अहमद (Ali Ahamad) को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है. ये इमाम बाहर भागने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान उसको गिरफ्तार कर लिया गया. इस इमाम को भी घटना का मास्टर माइंड (Master Mind) बताया जा रहा है. पर्दे के पीछे से खेल करने वाले 10 बड़े साजिशकर्ताओं में अली अहमद भी शामिल था. अली अहमद अटाला इलाके (Atala Area) की उसी बड़ी मस्जिद का पेश इमाम (Imam) था जिसके आसपास ही सबसे ज्यादा हिंसा हुई है. प्रयागराज हिंसा (Prayagraj Violence) मामले में अब तक 92 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.