Pakistan Electricity Crisis :तो क्या आर्थिक रूप से कमज़ोर, पाकिस्तान का हाल भी Sri Lanka जैसा होगा?

Abp Live 2022-06-12

Views 75

Pakistan Electricity Crisis की वजह से कई तरह की Restrictions लगाई जा रही हैं जिसके चलते, Islamadad में रात 10 बजे के बाद शादियों पर पाबंदी लगा दी गई है और साथ ही Private Offices से लेकर Government Offices पर भी सरकार ने कई तरह की पाबंदियों का ऐलान किया है. जिसके बाद से गिरती हुई Pakistan Economy को लेकर फिर से सवाल उठने शुरू हो गए हैं और साथ ही ये बात हो रही है कि पाकिस्तान में भी Sri Lanka जैसे फैसले लिए जाने लगे हैं, तो क्या पाकिस्तान का भी श्रीलंका जैसा हाल होगा? इसका जवाब जानने के लिए देखिए Uncut पर Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS