10 जून को हुई हिंसा के मामलों में योगी सरकार (Yogi Government) की लगातार कार्रवाई जारी है. एडीजी प्रशांत कुमार (ADG Prashant Kumar) के मुताबिक अब तक 13 एफआईआर (FIR) दर्ज कराए गए हैं, जिसके तहत 304 उपद्रवियों को गिरफ्तार (Arrest) किया जा चुका है. सबसे अधिक 3 एफआईआर और 91 गिरफ्तारी प्रयागराज (Prayagraj) से हुई है. वहीं, सहारनपुर में 3 एफआईआर और 71 गिरफ्तारियां अब तक हो चुकी हैं. हाथरस (Hatharas) में एक एफआईआर और 51 गिरफ्तारियां हुई हैं. इसी तरह आंबेडकर नगर में एक एफआईआर और 34 गिरफ्तारी, मुरादाबाद में एक एफआईआर और 34 गिरफ्तारी, अलीगढ़ (Aligarh) में एक एफआईआर और 6 गिरफ्तारी, जालौन (Jalaun) में एक एफआईआर और दो गिरफ्तारी एवं लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में उपद्रव के मामलों में एक एफआईआर दर्ज हुआ है. देखिए Abp News की यह खास वीडियो रिपोर्ट.