Indore. इंदौर (Indore) की सिगरेट कंपनी (Cigarette Company) और मीडिया समूह संचालक (Media Group Operator) पर 1946 करोड़ की जीएसटी वसूली (GST Collection) का नोटिस (Notice) जारी हुआ है...आपको बता दें कि दो साल पहले डीआरआई (DRI) और डीजीजीआई ने इन कंपनियों पर छापा (Raid) मारा था...डीजीजीआई (DGGI) के नोटिस में इंदौर एलोरा टोबेको कंपनी, (Tobacco Company) दबंग दुनिया प्रा.लि.और किशोर वाधवानी (Kishore Wadhwani) सहित श्याम खेमानी, नितेश वाधवानी,अनमोल मिश्रा, धर्मेंद्र पिठादिया सहित 21 अन्य सहयोगियों के नाम है...आपको बता दें कि किशोर वाधवानी और उसकी गैंग ने एक साल में ही 512 करोड़ रुपए की कर चोरी (Tax Evasion) को अंजाम दिया था...