कांग्रेस को फिर से जिंदा करने के लिए सोनिया गांधी कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं। राष्ट्रपति चुनाव में उनकी ये रणनीति साफ तौर पर दिखाई दे रही है। अभी तक के हालात के मुताबिक कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारकर विपक्षी एकता को धाराशाई नहीं करना चाहती। उसे पता है कि खुद को जिंदा करने के लिए बीजेपी को कमजोर करना बेहद जरूरी है।
#SONIAGANDHI #CONGRESS #MAMTABANERJEE #SHARADPAWAR #UPA #Amarujalanews