हरिद्वार में आज भी विश्व हिंदू परिषद (VHP) की बैठक होगी । सुबह 9 बजे से संतों की बैठक का सत्र शुरू होगा। बैठक में ज्ञानवापी, धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी ।
एक साल की कार्ययोजना पर भी बैठक में होगा मंथन। दरअसल कल से हरिद्वार में दो दिवसीय बैठक की शुरुआत हुई थी... जिसमें करीब 250 से 300 साधु संतों के शामिल होने का दावा किया गया है। अब सबकी नजर इस बैठक पर है कि आखिर किन प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी ।