राष्ट्रपति बोले- टनल के माध्यम से लाहौल देखने का मौका मिला, Atal Tunnel Rohtang, India's President

Amar Ujala 2022-06-11

Views 211

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को पत्नी सविता कोविंद और बेटी स्वाति के साथ अटल टनल रोहतांग की सैर की। मीडिया से बातचीत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि टनल बहुत ही अच्छी बनी है और देश का भविष्य इसके निर्माण से जुड़ा हुआ है। टनल के माध्यम से ही उन्हें लाहौल देखने का मौका मिला है। हालांकि वह इससे पहले कई बार कुल्लू-मनाली आए हैं, लेकिन उन्हें लाहौल जाने का अवसर नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अटल टनल बेहतरीन बनी है। इसे सामरिक दृष्टि के साथ लाहौल घाटी के लोगों को लाभ मिला है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस दौरान मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form