गांधीनगर. गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में शुक्रवार से केन्द्रीय सार्वजनिक उद्यमों की प्रदर्शनी ( Exhibition) लगाई गई है, जिसमें पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के स्टॉल पर कंडक्टिव शूट (conductive suit) व ड्रॉन (Drone) आगंतुकों के आकर्षण (visitor attraction) का केन्द्र बने हैं।