पैगंबर मुहम्मद साहब पर नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल की बयानबाजी के बाद शुरू हुआ बवाल अब भी नहीं थमा है. बीजेपी ने इन दोनों नेताओं के खिलाफ ऐक्शन लेकर कोशिश की थी कि मामले को रफा-दफा कर दिया जाए, लेकिन 10 जून को जुमे की मनाज के बाद पूरे देश में अलग-अलग मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शन कर नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की. लेकिन उससे पहले बीजेपी नेता और भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नुपूर शर्मा का समर्थन कर दिया है और कह दिया है कि सच बोलना अगर बगावत है तो वो भी बागी हैं. देखिए अविनाश राय की रिपोर्ट.