#CrudeOil #IndianOilCompanies #Russia
भारतीय कंपनियों को रॉसनेफ्ट की ओर से अंतरराष्ट्रीय कीमतों की तुलना में 40 डॉलर कम दाम पर कच्चा तेल उपलब्ध कराया जा रहा था। विश्व बाजारों में तेल की कीमत यूक्रेन पर रूस के हमलों के बाद 139 डॉलर तक उछल गई थी। इस समय यह 120 डॉलर प्रति बैरल के करीब है।