#RoadAccident #FourDied #Kmp #Bahadurgarh
Kundli-Manesar-Palwal Expressway पर road accident में four people died और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज गुरुग्राम के बुढ़ेड़ा स्थित एसजीटी अस्पताल में किया जा रहा है। मरने वाले तीन लोग Rewari के एक ही परिवार से और एक महिला उनकी रिश्तेदार थी। सभी Vaishno Devi से दर्शन करके अपनी गाड़ी से घर लौट रहे थे। Haryana Police ने दो शवों को post mortem के लिए Civil Hospital of Bahadurgarh में और एक-एक शव को फारुखनगर और एसजीटी अस्पताल में रखवाया है।