कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) के मुख्य आरोपी जफर हयात (Jafar Hayat) को पुलिस रिमांड (Police Remand) पर लेने के लिए आज कोर्ट (Court) में एप्लिकेशन (Application) दी गई. जफर हयात अभी न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में है. इस मामले पर कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने जफर से कई घंटों पूछताछ भी की है और मामले जुड़ी जानकारी हासिल करने की कोशिश की. तो वहीं कोर्ट से परमिशन लेकर एसआईटी (SIT) ने भी जफर से पूछताछ की है.