One of South's most popular actress Nayantara is going to tie the knot with her fiance Vignesh Shivan. Vignesh and Nayanthara will get married on Ganga Dussehra i.e. June 9 at Sheraton Grand in Mahabalipuram. The wedding card of the couple is going viral on social media. Significantly, both are dating each other for the last seven years. The love story of this couple is no less than a film story.
साउथ की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक नयनतारा अपने मंगेतर विग्नेश शिवन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। विग्नेश और नयनतारा गंग दशहरा यानी 9 जून को महाबलीपुरम के शेरेटन ग्रैंड में शादी करेंगे। सोशल मीडिया पर कपल का वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि दोनों पिछले सात साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस कपल की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
#Vigneshshivan #Nayantarawedding