BBL and psl News: बिग बैश लीग और पाकिस्तान सुपर लीग के सामने खड़ा हो गया संकट!

NewsNation 2022-06-08

Views 10

आईपीएल की तरह ही ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (बीबीएल) खेली जाती है. आईपीएल के बाद क्रिकेट की दूसरी सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी लीग अभी तक बीबीएल ही है. हालांकि इस बार बीबीएल के सामने बड़ा संकट खड़ा होता नजर आ रहा है. यही नहीं, तमाम क्रिकेटरों के सामने भी दुविधा खड़ी हो सकती है. दरअसल, बीबीएल का आयोजन हर साल जनवरी-फरवरी में होता है. इस बार भी माना जा रहा था कि साल 2023 की जनवरी-फरवरी में बीबीएल यानी बिग बैश लीग होगी. इसमें दुनियाभर के तमाम क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं, लेकिन इस बार स्थिति बदल गई है
#T20LeaguesClash #UAET20League #BigBashLeague

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS