मुरैनाः महिला ने ससुर के नाम पर मांगा महापौर का टिकट, बायोडाटा में बताई वजह

The Sootr 2022-06-08

Views 5

नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही पार्टी कार्यालयों में दावेदारों की लाइन लगी है...दावेदार अपने बायोडाटा पार्टी नेताओं को दे रहें हैं...इसी कड़ी में मुरैना से महापौर पद के लिए एक महिला दावेदार का बायोडाटा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है...महिला ने बायोडाटा के जरिये बीजेपी से महापौर का टिकट मांगा है...इसके लिए महिला दावेदार ने अपने ससुर का हवाला दिया है...महिला का कहना है कि...बीजेपी के लिए उसके ससुर पिछले 25 साल से काम कर रहे हैं...पार्टी के हर आंदोलन धरने पर उसके ससुर शामिल रहते हैं...इसके साथ ही महिला के ससुर ने कई जरुरतमंदों की पेंशन बनवाई है...उसके ससुर की मुरैना नगर निगम के सभी वार्डों में जनता के बीच अच्छी पकड़ है...ऐसे में उसे महापौर की टिकट देना चाहिए...अपने ससुर के नाम पर महापौर का टिकट मांगने वाली महिला पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पवन जाटव की पत्नी ललिता जाटव हैं...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS