Azamgarh by-election : उपचुनाव को लेकर निरहुआ का राजनीतिक विश्लेषण ,होंगे फेल या पास ?
#azamgarhnomination #dineshlalyadav #azamgarhby-poll #voiceofbharat
यादवों और मुस्लिमों का गढ़ माने जाने वाली आज़मगढ़ सीट जहाँ, इन्हीं समुदायों के नेता जीतते आये हैं. निरहुआ की लोकप्रियता और यादव समुदाय से उनका होना, टिकट देने का एक मूल कारन हो सकता है. लेकिन,मोदी लहार के बाद भी, 2019 के लोकसभा चुनवों में निरहुआ हार गए और अखिलेश यादव सांसद बने. अब फिर से एक बार लोकसभा की 3 और विधानसभा 7 सीटों के लिए उपचुनाव का ऐलान हो गया है, जहाँ मतदान 23 जून को होने जा रहे हैं. इस बीच बीजेपी ने आजमगढ़ सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा करते हुए, निरहुआ पर दुबारा भरोसा जताया है