#imranpratapgarhi
महाराष्ट्र से कांग्रेस की ओर से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाए गए प्रतापगढ़ के मशहूर शायर mran pratapgarhi ने हाल के सालों में तेजी से सियासी सीढ़ियां चढ़ीं हैं। सियासी दुनिया में mran pratapgarhi का नाम तब चर्चा में आया जब कांग्रेस ने चुनावों के दौरान उन्हें अहम जिम्मेदारियां देनी शुरू कीं।