दिव्या भारती के अंदर था इस डायरेक्टर को लेकर इतना डर कि घंटो गुजारा था गाड़ी में वक्त

NN Bollywood 2022-06-07

Views 1

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दिव्या भारती (Divya Bharti)ने अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग के चलते हर किसी के दिल में एक अहम जगह बनाई थी. एक्ट्रेस के चाहने वाले आज भी उनकी चीजों को जानने के लिए बेकरार रहते हैं. आज भले ही एक्ट्रेस इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वो अपने फैंस के जिंदगी का आज भी हिस्सा हैं. लोग उन्हें किसी ना किसी मौके पर याद कर ही लेते हैं. वो इतनी तेजी से इंडस्ट्री में आगे बढ़ रही थीं कि हर कोई उनकी सफलता को देखकर हैरान हो रहा था. वहीं एक्ट्रेस को लेकर एक किस्सा सामने आया है कि वो एक समय अपने ही फिल्म के डायेरेक्टर से इतना डर गई थी कि वो देर से आने पर गाड़ी से बाहर हीं नहीं रही थी कि कहीं उन्हें डाट ना पड़ जाए. 
 
#DivyaBharti #LateDivyaBharti #FilmDeewana #DeewanaSets #GudduGhanoa

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS