यूपी की सबसे चर्चित चेहरा जो रहा वो अपर्णा रही. अपर्णा यदाव को भाजपा कोई बड़ा तोहफा दे सकती है. इस पर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व कोइ फैसला ले सकता है आने वाले समय में यूपी में एमएलसी चुनाव होने जा रहा है जिसमें योगी सरकार के 7 मंत्रियो का एमएलसी बनना तय मान जा रहा है. वहीं ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अपर्णा को एमएलसी का टिकट मिल सकता है।
#Aparnayadav #UpMLCelection #BJP #UPnews #amarujalanews