पिछले दिनों बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी मिली थी... जिसके बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) एक्शन (Action) में आ गई है.... आज यानी 6 जून (June) को मुंबई पुलिस की एक टीम सलमान खान (Salman Khan) के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट (Galaxy Apartments) पहुंची थी... इस दौरान पुलिस ने उनकी सुरक्षा का जायजा लिया है..... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट (Report) में किसने दिया है सलमान को जान मारने की धमकी और धमकी वाले लेटर में क्या कुछ लिखा है......