धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ज्येष्ठ शुक्ल नवमी को भगवान शिव के आशीर्वाद से माहेश्वरी समाज (Mahesh Navami) की उत्पत्ति हुई थी. इसलिए, इस दिन माहेश्वरी समाज महेश जयंती मनाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, महेश नवमी पर भगवान शिव का अभिषेक करने से पुण्य फल की प्राप्ति (Mahesh Navami 2022 Puja) होती है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
#MaheshNavami2022 #MaheshNavami2022Importance #MaheshNavami2022Upay #newsnation