Kedarnath Yatra: चारधाम में बेतहासा भीड़, टूटेंगे सारे रिकॉर्ड
श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारों से कई-कई किलोमीटर तक जाम लग रहा है...ऐसा पहली बार हो रहा है...जब पैदल यात्रियों की वजह से जाम की नौबत आई हो...दरअसल इस बार जिस तरह से चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आना लगा हुआ है...उससे बहुत जल्द चारधाम यात्रा के पिछले सभी रिकॉर्ड टूटने वाले हैं.
#kedarnathyatra #chardhamyatra #GauriMaulekhi