सतना में बड़ा हादसा हो गया...यहां पर बारात से भरी बस हाईटेशन लाइन की चपेट में आने से दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए...घायलों को मैहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है...हादसा परसमनिया गांव के पास का है....बताया जा रहा है कि...उचेहरा तहसील के परसमनिया गांव के पास बारात लेकर लौट रही थी...इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर 11 केव्ही के बिजली तार में फंस गई...करंट फैलने से बस में चीख पुकार मच गई.....और 20 लोग झुलस गए...घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं...पुलिस के मुताबिक पन्ना के श्यामगिरी से मैहर बारात आई हुई थी...बारातियों को लेकर लौट रही बस बिजली के तार में फंस गई....