'आश्रम' (Aashram) के दो सीजन देखने के बाद दर्शक तीसरे सीजन (Aashram 3) के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड थे. जो आखिरकार 03 जून को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज कर दिया गया है. ऐसे में लोग इस सीजन को देख रहे हैं. साथ ही अपनी राय भी रख रहे हैं. इस बीच हाल ही में फिल्म स्टार ईशा गुप्ता (Esha Gupta) का एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें उन्होंने बताया है कि फिल्म में इंटीमेट सीन्स (Esha Gupta on intimate scenes) की शूटिंग के दौरान वो कैसा महसूस कर रही थी. इन सबके बारे में जानकर हर कोई हैरान हो रहा है.
#Esha Gupta #Aashram3 #Aashram #PrakashJha #BobbyDeol #Aashram3