बैठक में अमित शाह ने कहा कि कश्मीरी हो या नॉन कश्मीरी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं. स्थानीय लेवल पर खुफिया और सुरक्षा दायरा और बढ़ाया जाए. कश्मीर में ऐसे इलाकों को चिन्हित किया जाए जहां इस तरह की वारदात हो सकती है. आतंक फैलाने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाए किसी भी कीमत पर बख्शा ना जाए.
#amitshah #Targetkilling #kashmiripandits #amarujala