There has always been little talk about the skin disease psoriasis. Perhaps this is one of the reasons why there are so many myths about it, which most people believe to be true. Because of these myths, people who suffer from this disease have to suffer the most. Usually they have to face untouchable-like behavior, because people think that they can also get this disease when they come in contact. Watch Video and Know Psoriasis Chune Se Failta Hai Ki Nahi ?
चर्म रोग सोरायसिस को लेकर हमेशा से ही बहुत कम बात होती आई है। शायद यही एक वजह है कि इसे लेकर आज भी इतने मिथक मौजूद हैं, जिन्हें ज्यादातर लोग सच मान लेते हैं। इन मिथकों के कारण उन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है, जो इस बीमारी से पीड़ित होते हैं। आमतौर पर उन्हें छुआ-छूत जैसे व्यवहार का सामना करना पड़ता है, क्योंकि लोगों को लगता है कि संपर्क में आने पर उन्हें भी ये रोग हो सकता है। यही वजह है कि इन मिथकों को दूर किए जाने की जरूरत है। वीडियो में जानें सोरायसिस छूने से फैलता है कि नहीं ?
#PsoriasisChuneSeFailtaHaiKiNahi