इतिहास में ऐसे कई नाम हैं....जिनकी गौरव गाथा को वह स्थान नहीं मिला...जिसके वे हकदार हैं...ऐसे ही कुछ नामों में बुंदेल केसरी महाराजा छत्रसाल का भी नाम शामिल है...इतिहासकारों ने बहुमुखी प्रतिभा के धनी इस योद्धा के व्यक्तित्व को जनमानस के सामने लाने में कोताही बरती है....तो आइए हम आपको बताते हैं...तलवार के साथ कलम के धनी योद्धा छत्रसाल के बारे में ....