Bollywood's famous singer KK passed away on Tuesday due to a heart attack. He was 53 years old. According to the information, he suddenly collapsed in a concert at Nazrul Manch in Kolkata. After this he was immediately brought to the Calcutta Medical Research Institute, but the doctors could not save him. Tell that KK has been brought to Mumbai, singers Shreya Ghoshal and Alka Yagnik reached for their last glimpse.
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वह 53 साल के थे। जानकारी के मुताबिक कोलकाता के नजरूल मंच में एक संगीत कार्यक्रम में वह अचानक गिर पड़े। इसके बाद उन्हें तुरंत कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट लाया गया,लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। बता दे केके को मुंबई आ ले आ गया है उनका अंतिम दर्शन के लिए सिंगर श्रेया घोषाल और अलका यागनिक पहुंचे ।
#SingerKK #SingerKKFuneral