आज सियासी गलियारों में एक ही तस्वीर और एक ही बात चर्चा के केन्द्र में थी... जब 27 महीने के लंबे इंतजार के बाद अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात हुई.... दिल्ली के सर गंगाराम अस्पातल में भर्ती आजम खान से अपना इलाज करवा रहे हैं...लेकिन जब अखिलेश यादव अस्पताल में आजम से मुलाकात करने पहुंचे...तो सवाल उठने लगा है कि क्या उस जख्म पर मरहम लग गया...जो आजम की रिहाई के बाद उनके बयानों के जरिए दिखने लगा था....