Famous Bollywood singer Krishnakumar Kunnath, popularly known as KK, passed away at the age of 53 due to a heart attack in Kolkata. The singer reportedly fell ill while performing at a concert at Nazrul Manch in Kolkata. After which he returned to the hotel and collapsed. He was taken to the Calcutta Medical Research Institute (CMRI) around 10.30 pm, where doctors declared him brought dead. There is a wave of mourning in the entire industry due to the death of KK. Watch The Video and Know Singer KK Last Funny Video From The Kapil Sharma Show BTS...
प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कृष्णकुमार कुन्नथ, जिन्हें केके के नाम से जाना जाता है, का 53 वर्ष की आयु में कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कथित तौर पर कोलकाता के नजरूल मंच में एक संगीत कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के दौरान गायक की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद वह होटल लौट आए और गिर गए। उन्हें रात करीब साढ़े दस बजे कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। वीडियो में सिंगर केके का आखिरी फनी वीडियो वायरल, द कपिल शर्मा शो की फुटेज आई सामने..
#SingerKKLastFunnyVideoViral