Gwalior. यहां से हिट एंड रन (Hit and Run) का एक दिल दहलाने वाला वीडियो (Video) सामने आया है...वीडियो में तेज रफ्तार बेकाबू कार (Uncontrollable Car) सड़क किनारे बाइक (Bike) पर खड़े लोगों को रौंदते हुए दिख रही है...घटना तानसेन नगर (Tansen Nagar) की है...कार की रफ्तार (Speed) इतनी तेज थी की लोगों (People) को संभलने का मौका भी नहीं मिल पाया...फिलहाल पुलिस (Police) सीसीटीवी (CCTV) की मदद से आरोपी (Accused) की तलाश (Search) में जुटी है...