When does a simple life become difficult? Don't even know. Till yesterday, we used to make our journey easy by listening to the songs of Jin KK. Today those KK have become silent forever. The night of 31st May proved to be the last night of Singer's life and it is becoming very difficult to believe this news. KK's death is shocking to everyone. For this reason, many videos and photos related to him are also being shared on social media.At the same time, outside the hospital in Kolkata where KK's body is kept, there is a crowd of his fans, everyone wants to have his last glimpse.
आसान सी दिखने वाली जिंदगी कब मुश्किल बन जाती है. पता ही नहीं चलता. कल तक जिन केके (KK) के गाने सुनकर हम अपना सफर आसान बनाते थे. आज वो केके हमेशा के लिये खमोश हो गये हैं. 31 मई की रात सिंगर की जिंदगी की आखिरी रात साबित हुई और इस खबर पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है. केके की डेथ हर किसी के लिये शॉकिंग है. इसी वजह से सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े कई वीडियोज और फोटोज भी शेयर किये जा रहे हैं.वहीं कोलकाता के जिस अस्पताल में केके का पार्थिव शरीर रखा हुआ है उसके बाहर उनके फैंस का हुजूम उमड़ा हुआ है वहां हर कोई उनके आखिरी दर्शन पाना चाहता है।
#Bollywoodsinger #Hospitalview