Satna: कई बिजनेस में हाथ आजमाए पर नहीं हुए कामयाब, अब कड़कनाथ ने बदल दी जिंदगी

The Sootr 2022-06-01

Views 31

Satna. रोजगार की तलाश में यहां के युवक ने कई सारे बिजनेस में अपनी किस्मत चमकाने की कोशिश की...जब किसी भी बिजनेस में सफलता नहीं मिली तो युवक ने कड़कनाथ के चूजे पाल लिए....यहां उसकी किस्मत ऐसी पलटी कि उसकी जिंदगी ही बदल गई....यह कहानी है झुकेही गांव विपिन शिवहरे की... कड़कनाथ के बिजनेस से विपिन 1 लाख महिना कमा रहे हैं... विपिन अपने कड़कनाथ को सोशल मीडिया पर भी प्रमोट कर रहे हैं...इससे उन्हें विदेशों में भी सप्लाई के ऑर्डर मिल रहे हैं...विपिन ने बताया कि उन्हें बड़े भाई ने एक बार बिजनेस स्टार्ट करने के लिए पैसा दिया ...इसके बाद उन्होंने किसी से मदद नहीं मांगी... आज कड़कनाथ को बेच उन्होंने खुद की दो-दो हैचरी मशीन लगा रखी है....इस हैचरी में एक बार में 800 से अधिक अंडों की हैचिंग की जा सकती है....

Share This Video


Download

  
Report form