This year Ganga Dussehra will be celebrated on 9th June. This festival has great importance. The ten-day Ganga Dussehra festival is celebrated from 31 May to 9 June before Ganga Dussehra. This festival is celebrated for 10 days on the banks of river Ganga, especially in Ganga Sagar. On the day Ganga Dussehra is celebrated, it is believed that Mother Ganga, who was the destroyer of all sins, had descended on the earth on this day.
इस साल गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) 9 जून को मनाया जाएगा। हर साल ज्येष्ठ महीने की शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा मनाया जाता है। इस त्योहार काफी महत्व है। गंगा दशहरा से पहले 31 मई से 9 जून तक दस दिवसीय गंगा दशहरा पर्व मनाया जाता है। ये पर्व 10 दिनों तक गंगा नदी के तटों पर विशेषकर गंगा सागर में मनाया जाता है। जिस दिन गंगा दशहरा मनाया जाता है मान्यता है कि सभी पापों को हरने वाली मां गंगा इसी दिन धरती पर अवतरित हुईं थीं। जेष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन ही राजा भगीरथ की विशेष तपस्या से गंगा जी का अवतरण स्वर्ग से धरती पर हुआ था।
#GangaDussehra2022 #9june #oneindiahindi
Ganga Dussehra 2022, Ganga Dussehra Date, Ganga Dussehra Significance,Ganga Dussehra Kyo Manaya jata hai, Ganga Dussehra Katha, Ganga Dussehra starts, Ganga Dashami Kab Hai , Ganga Dussehra 31st may to 9th june, religion news, गंगा दशहरा, गंगा दशहरा कब है, गंगा दशहरा शुरू, गंगा दशहरा महत्व, गंगा दशहरा 31 मई से 9 जून, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़