ग्वालियर: PM मोदी ने बढ़ाया हौसला तो देश के लिए पहली बार मेडल ले आईं प्राची यादव

The Sootr 2022-05-31

Views 1

Gwalior. खेल (Sports) की दुनिया में चंबल की बेटी (daughter of Chambal) ने अपना परचम लहराया है...ग्वालियर (Gwalior) की दिव्यांग खिलाड़ी (handicapped Player) प्राची यादव (Prachi Yadav) ने
पोलैंड (Poland) में हुए "पैरा कैनो वर्ल्ड कप" में ब्रांज मेडल (Bronze Medal) जीतकर इतिहास (History) के पन्नों मे अपना नाम दर्ज करा दिया... प्राची पैरा कैनो विश्व कप में मेडल लाने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी (First Woman Player) है...इससे पहले प्राची यादव पैरा ओलंपिक में मेडल लाने से चूक गई थी जिसके बाद उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मुलाकात (Meet) की थी... मुलाकात के दौरान पीएम ने प्राची यादव का हौसला बढ़ाया था... प्राची पोलैंड में हुए पैरा कैनो वर्ल्ड कप में महिला वर्ग में तीसरे पायदान (Third Rank) पर रहीं...दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाली प्राची का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा...प्राची यादव ने अपनी शुरुआती ट्रेनिंग चंबल के गौरी सरोवर में ट्रेनिंग ली...उसके बाद प्राची ने ग्वालियर में संघर्ष कर अपने लक्ष्य को हासिल किया...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS