Tikamgarh. यहां बच्चा चोरी (child theft) करने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है...बच्चा चोरी की यह वारदात (incident) सीसीटीवी (CCTV) में कैद हुई है...पूरा मामला जिला हॉस्पिटल (district hospital) का है जहां 1 माह (1 month) के बच्चे को चोर बैग (bag) में छुपाकर ले जा रहा है...वारदात के समय बच्चे की मां नहाने गई थी...जब वापस आकर देखा तो बच्चा गायब (missing) था...बच्चे की मां के मुताबिक घटना से पहले दो लोगों ने उससे 2 लाख रुपए (Rs 2 lakh) में बच्चा बेचने की कही थी...बच्चे की मां ने इस बात से इंकार (refusal) कर दिया जिसके बाद चोरों ने बच्चा चोरी कर लिया...फिलहाल पुलिस (police) सीसीटीवी की मदद से चोरों को तलाशने में जुटी है...