#UPSCResult #KanikaRathi #Bahadurgarh
Bahadurgarh के Kharhar Village की एक और बेटी ने गांव, प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है। खरहर गांव की बेटी Kanika Rathi ने UPSC Exam पास कर ली है। 64th Rank हासिल कर कनिका ने अपना बचपन का सपना साकार किया है। कनिका ने IB की Government Job छोड़कर Upsc की तैयारी की और अपने चौथे प्रयास में कामयाबी हासिल कर ली। कनिका का कहना है कि परिवार का साथ और सार्थक प्रयास ही सफलता की कूंजी है।